/financial-express-hindi/media/post_banners/X1bCluGtMyyHH6UdmLWs.jpg)
Gautam Adani: गौतम अडानी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट जानबूझकर हमारी रेपुरटेशन पर किया गया हमला था. (reuters)
Gautam Adani Group AGM: भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने मंगलवार को एनुअल जनरल मीटिंग AGM में शेयरधारकों से कहा कि अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट जानबूझकर हमारी रेपुटेशन पर किया गया हमला था. हम पर हम पर टार्गेटेड गलत सूचना के जरिए हमला हुआ. यह जानबूझकर हमारी रेपुरटेशन पर किया गया हमला था, ताकि हमारी कंपनियों के स्टॉक प्राइस गिर जाएं. रिपोर्ट का उद्देश्य समूह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी रेटिंग एजेंसी ने हमारी रेटिंग में कटौती नहीं की.
गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है. इन चुनौतियों से गुजरने के दौरान हमारे हितधारकों ने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि इस संकट के दौरान, हमने न केवल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से अरबों डॉलर जुटाए, बल्कि किसी भी रेटिंग एजेंसी ने हमारी रेटिंग में कटौती नहीं की.
सबस्क्राइब एफपीओ क्यों वापस लिया
गौतम अडानी ने कहा कि हमने निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से सबस्क्राइब एफपीओ वापस लिया. हमने निवेशकों को उनके हितों की रक्षा के लिए पैसा लौटाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हमारी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस काफी मजबूत है. हमारे FY22-23 परिचालन और वित्तीय परिणाम हमारी सफलता के साथ-साथ हमारे ग्राहक आधार के निरंतर विस्तार के भी प्रमाण हैं. चाहे वह B2B पक्ष पर हो या B2C पक्ष पर. अढानी ने कहा कि हमारी बैलेंस शीट, हमारी संपत्ति और हमारा परिचालन नकदी प्रवाह लगातार मजबूत हो रहा है और अब हम पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं.
IPO 2023: यह साल आईपीओ के लिहाज से रहा सुपरहिट, 50% स्टॉक ने दिए ब्लॉक बस्टर रिटर्न
सुप्रीम कोर्ट कमिटी पर क्या कहा
गौतम अडानी ने कहा कि हम पर आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमिटी बनाई गई. कमिटी ने जांच की और उसे कुछ भी गलत नहीं मिला. कमिटी ने रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के द्वारा उठाए गए कदमों ने भारतीय बाजार को अस्थिर होने से बचाया. उन्होंने कहा कि निवेशकों का भरोसा बना रहा है और हमारी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर है. हमने कई देशों में विस्तार किया है. हम प्रतिबद्ध हैं कि हर बढ़ते दिन के साथ बेहतर करें और आगे भी बेहतर करते रहेंगे. हम हर रोज कंपनी को आगे ले जाने की ओर बढ़ रहे हैं.