scorecardresearch

हल्दी दूध के बाद अब Amul ने उतारी 'हल्दी आइसक्रीम', 125 ml कप की ये है कीमत

कंपनी का दावा है कि हल्दी आइसक्रीम में हल्दी के अलावा काली मिर्च, शहद और खजूर, बादाम व काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स भी मौजूद हैं.

कंपनी का दावा है कि हल्दी आइसक्रीम में हल्दी के अलावा काली मिर्च, शहद और खजूर, बादाम व काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स भी मौजूद हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
GCMMF launches amul haldi ice cream, 125 ml pack in 40 rupee price

GCMMF launches amul haldi ice cream, 125 ml pack in 40 rupee price इससे पहले अप्रैल में अमूल ब्रांड इम्युनिटी बूस्टर बेवरेजेस रेंज के तहत हल्दी दूध भी बाजार में उतार चुका है.

अमूल ब्रांड (Amul) से डेयरी प्रॉडक्ट्स की बिक्री करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अब हल्दी आइसक्रीम लॉन्च की है. यह 125 ml के टेंपर प्रूफ कप पैक में उपलब्ध होगी और कीमत 40 रुपये रहेगी. कंपनी का दावा है कि हल्दी आइसक्रीम में हल्दी के अलावा काली मिर्च, शहद और खजूर, बादाम व काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स भी मौजूद हैं.

Advertisment

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, हल्दी आइसक्रीम को उत्तरी और पश्चिमी भारत में मौजूद कंपनी की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रियों में पैक किया जा रहा है. इससे पहले अप्रैल में अमूल ब्रांड इम्युनिटी बूस्टर बेवरेजेस रेंज के तहत हल्दी दूध भी बाजार में उतार चुका है.

जल्द आएगी इम्यूनो चक्र आइसक्रीम

इसके अलावा ब्रांड ने अमूल तुलसी दूध, अमूल अदरक दूध और अमूल अश्वगंधा दूध भी लॉन्च किए हैं. आने वाले दिनों में अमूल इम्यूनो चक्र आइसक्रीम की पेशकश करने वाला है. इसमें हल्दी, अदरक और तुलसी शामिल रहेंगे. इसके अलावा 200 एमएल कैन में Star Anise Doodh भी लॉन्च होने वाला है.

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap 1.38 लाख करोड़ रु घटा, RIL व HDFC बैंक को सर्वाधिक नुकसान

जुलाई में उतारा था पंचामृत

जुलाई माह की शुरुआत में Amul ने पंचामृत (Panchamrit) लॉन्च किया था. पंचामृत 5 सामग्रियों- शहद, चीनी, दही, गाय के दूध और घी का मिश्रण होता है. अमूल पंचामृत की बिक्री 10 एमएल के सिंगल सर्व पैक में हो रही है.

Amul