scorecardresearch

Market Outlook This Week: रूस-यूक्रेन से जुड़ी घटनाओं का इस सप्ताह क्या होगा बाजार पर असर, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook This Week: एनालिस्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी घटनाओं के अलावा मैक्रो इकनॉमिक डेटा बाजार की दिशा तय करेंगे.

Market Outlook This Week: एनालिस्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी घटनाओं के अलावा मैक्रो इकनॉमिक डेटा बाजार की दिशा तय करेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Market Outlook This Week

रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine conflict) से जुड़ी घटनाएं इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी.

Market Outlook This Week: रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine conflict) से जुड़ी घटनाएं इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. पिछले सप्ताह रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद दुनियाभर के बाजारों में जोरदार गिरावट आई थी. एनालिस्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी घटनाओं के अलावा मैक्रो इकनॉमिक डेटा बाजार की दिशा तय करेंगे. एनालिस्ट्स ने कहा कि इस सप्ताह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान और मैन्यूफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर के PMI आंकड़े आने हैं.

Russia Ukraine War: जान की परवाह किए बिना रूसी सेना के काफिले के सामने खड़ा हो गया निहत्था यूक्रेनी, आप भी करेंगे इस साहस को सैल्यूट, देखें वीडियो

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment
  • कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘तिमाही नतीजों का सीजन पीछे छूट चुका है, ऐसे में आगामी सप्ताह बाजार वैश्विक बाजारों के रुख से दिशा लेगा.’’ उन्होंने कहा कि सभी की निगाह रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी घटनाओं पर रहेगी. इसके अलावा बाजार भागीदारों की नज़र एनर्जी की कीमतों पर भी रहेगी.
  • मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘बाजार की निगाह रूस-यूक्रेन विवाद पर रहेगी.’’
  • उन्होंने कहा कि कारोबारियों को भारी उतार-चढ़ाव से सतर्क रहना होगा. वहीं निवेशक हालिया गिरावट का लाभ उठाकर अपने पोर्टफोलियो में बड़ी कंपनियों के शेयर जोड़ सकते हैं.
  • सप्ताह के दौरान ऑटो कंपनियों के शेयरों पर भी सभी की निगाह रहेगी. ऑटो कंपनियों के फरवरी के बिक्री आंकड़े एक मार्च को आएंगे.
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) 28 फरवरी को 2021-22 की तीसरी तिमाही का जीडीपी अनुमान जारी करेगा. वैश्विक मोर्चे पर बात की जाए तो रूस द्वारा यूक्रेन के हवाई क्षेत्र और ईंधन सुविधाओं पर हमला जारी है. अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूस पर कुछ मजबूत प्रतिबंध लगाने के साथ यूक्रेन को हथियार मुहैया कराए हैं.

Russia Ukraine War: रूस ने तेज किए हमले, यूक्रेन की गैस पाइपलाइन और तेल डिपो में विस्फोट, धुएं का उठा गुबार, देखें वीडियो

गुरुवार को शेयर बाजार में दिखी थी बड़ी गिरावट

शुक्रवार को गुरुवार की भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 2.5 प्रतिशत की तेजी दिखी. गुरुवार बाजार के लिए पिछले दो साल का सबसे खराब दिन रहा था. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,858.52 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,658.40 अंक रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 1,974 अंक या 3.41 प्रतिशत नीचे आया है, वहीं निफ्टी में 618 अंक या 3.57 प्रतिशत की गिरावट आई है. एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार में अगले कुछ दिन के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

(इनपुट-पीटीआई)

Russia Ukraine Conflict Russia Market Outlook Stock Market Nse Nifty Bse Sensex