scorecardresearch

GK Energy IPO : जीके एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 145-153 रुपये प्रति शेयर तय, 465 करोड़ जुटाने का प्‍लान

GK Energy IPO News : सोलर एनर्जी से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बंड फिक्‍स कर दिया है. आईपीओ के लिए 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.

GK Energy IPO News : सोलर एनर्जी से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बंड फिक्‍स कर दिया है. आईपीओ के लिए 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GK Energy IPO, GK Energy IPO Price Band, GK Energy IPO Size, GK Energy IPO Dates

GK Energy IPO : आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं 65 करोड़ रुपये वैल्यू की 42 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस लाया जाएगा. (Pixabay)

GK Energy IPO Price Band : सोलर एनर्जी से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने मंगलवार 16 सितंबर 2025 को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बंड फिक्‍स कर दिया है. आईपीओ के लिए 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी का प्‍लान आइपीओ के जरिए 465 करोड़ रुपये जुटाने का है. यह अईपीओ 19 से 23 सितंबर 2025 तक पब्लिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेश्‍कों के लिए यह 18 सितंबर को खुलेगा. 

आईपीओ के बारे में 

पुणे स्थित कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 65 करोड़ रुपये की 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी. इस तरह कुल इश्‍यू का साइज 465 करोड़ रुपये हो जाता है. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 322.5 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की लॉन्‍ग टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंसिंग के लिए और शेष राशि का सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. 

कंपनी के बारे में 

Advertisment

यह कंपनी सोलर एनर्जी चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और उसे चालू करना (ईपीसी) जैसी सेवाओं की भारत की सबसे बड़ी प्रदाता है. यह किसानों को सोलर एनर्जी चालित पंप प्रणालियों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, संयोजन और स्थापना, परीक्षण, उसे चालू करना और रखरखाव के लिए संपूर्ण एकल सोर्स सॉल्‍यूशन प्रदान करती है.

GK Energy IPO : किसके लिए कितना रिजर्व 

50% हिस्सा : क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व 

35% हिस्सा : रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रिजर्व. 

15% हिस्सा : नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए रिजर्व. 

कम से कम निवेश

एक लॉट में 98 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 98 शेयर खरीदने होंगे और उसके मल्‍टीपल में ही बोली लगा सकते हैं. अध्कितम 13 लॉट खरीद सकते हैं. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLMs) हैं : IIFL Capital Services और HDFC Bank. IPO का रजिस्ट्रार MUFG Intime India को बनाया गया है.

Ipo