scorecardresearch

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क के शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे देखिए स्टेटस, जानिए कब होगी मार्केट में लिस्टिंग

Glenmark Life Sciences IPO Share Allotment: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ शेयरों का एलॉटमेंट मंगलवार 3 अगस्त को होगा. 1543.6 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इशू 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Glenmark Life Sciences IPO Share Allotment: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ शेयरों का एलॉटमेंट मंगलवार 3 अगस्त को होगा. 1543.6 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इशू 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

author-image
FE Online
New Update
Glenmark Life Sciences IPO Check share allotment grey market premium shares to list on August 6

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों के अलॉटमेंट का जब ऐलान हो जाएगा तो निवेशक इसका स्टेटस बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

Glenmark Life Sciences IPO Share Allotment: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ शेयरों का एलॉटमेंट आज मंगलवार 3 अगस्त को होना है. 1543.6 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू (IPO) 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 695-720 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के मुकाबले 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 850 रुपये के भाव पर हैं जो आईपीओ प्राइस से करीब 14 फीसदी अधिक है. जानकारी के मुताबिक ग्लेममार्क लाइफ साइंसेज के शेयर इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 6 अगस्त 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. आईपीओ की सफलता के साथ ही ग्लेनमार्क लाइफ साइंस भी डिविस लैब, लौरुस लैब्स, शिल्पा मेडिकेयर और सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज जैसी कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएगी.

5 अगस्त को डीमैट खाते में आएंगे शेयर्स

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हो पाएंगे, उनके पैसों के रिफंड या एएसबीए (ASBA - एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अकाउंट) की प्रक्रिया 4 अगस्त को शुरू होगी. जिन्हें कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में ये शेयर 5 अगस्त 2021 को जमा हो जाएंगे. 3 अगस्त को अलॉटमेंट का ऐलान होने पर निवेशक अपने आवेदन का स्टेटस BSE या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकेंगे. इस आईपीओ के लिए KFin Technologies को रजिस्ट्रार बनाया गया है.

Advertisment

क्या है e-RUPI? PM Modi आज करेंगे लांच, जानिए किस तरह यह डिजिटल करेंसी से है अलग और इसके फायदे

KFin Tech के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक KFin Technologies वेबसाइट के आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://ris.kfintech.com/ipostatus/ में इसे अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन सेलेक्ट करना होगा.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्राप डाउन मेन्यू में से इशू नाम जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

    (Article : Surbhi Jain)

Ipo