/financial-express-hindi/media/post_banners/MAgAi3OnP4lO6IRbTkRI.jpg)
Glenmark Life Sciences IPO : ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ( Glenmark Life Sciences) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लि 27 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को खुलेगा . आईपीओ का ऑफर साइज घटा दिया गया है अब इसके तहत 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही 63 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल ( OFS) लाया जाएगा . एक्सचेंजों में दाखिल की गई सूचना के मुताबिक ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ( ROC) में 19 जुलाई को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया था.
आईपीओ का साइज घटाया गया
आईपीओ खुलने के एक दिन पहले यानी 26 जुलाई को एंकर निवेशक बोली लगा सकेंगे. ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंज के 6 अगस्त, 2021 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की संभावना है. अप्रैल में दाखिल किए DRHP में कंपनी ने कहा था कि वह 1160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 73.05 लाख शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल लाया जाएगा. लेकिन अब इस साइज को घटा दिया गया है. लिस्टिंग के बाद ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज डिविस लेबोरेट्रीज, लॉरस लैब्स, शिल्पा मेडिकेयर, आरती ड्रग्स और सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के साथ रेस में शामिल हो जाएगी. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज इस महीने का पांचवां आईपीओ होगा. इससे पहले क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, जोमाटो, तत्व चिंतन फार्मा और ग्लैंड फार्मा के आईपीओ आ चुके हैं. ये सभी फार्मा सेक्टर के आईपीओ हैं.
कंपनी का दारोमदार API बिजनेस पर
कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, बोफा सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, BoB कैप्स और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं. नए शेयर जारी कर 900 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी इसका इस्तेमाल बकाया चुकाने किया जाएगा. यह रकम कंपनी के API बिजनेस को अलग करने के लिए खर्च की गई थी. इसके अलावा बाकी बचे 152.76 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. कंपनी का दारोमदार API बिजनेस पर है. वित्त वर्ष 2019 और 2020 में इसके रेवेन्यू में API का हिस्सा क्रमश: 89.87 और 84.16 फीसदी था.