scorecardresearch

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क का आज खुलेगा IPO, ग्रे मार्केट दे रहा 20% प्रीमियम, एक्सपर्ट से जानिए इसमें पैसे लगाएं या नहीं

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का 1514 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 27 जुलाई को खुलने जा रहा है.

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का 1514 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार 27 जुलाई को खुलने जा रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Glenmark Life Sciences IPO opens on 26th july grey market premium at 20 percent should you subscribe listing on bse nse

ग्लेनमार्क लाईफ साइंसेज अगले महीने अगस्त में मार्केट में लिस्ट हो सकता है.

Glenmark Life Sciences IPO: ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का 1514 करोड़ रुपये का आईपीओ मंगलवार 27 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस इश्यू के तहत 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 453 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारक बेचने के लिए ऑफर करेंगे.

आईपीओ आने से पहले इसके शेयरों का ग्रे मार्केट में भाव 20 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गया है. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API) बनाती है. इसका IPO जुलाई महीने का पांचवां इश्यू होगा. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज अगले महीने अगस्त में मार्केट में लिस्ट हो सकता है.

Advertisment

Bank Holidays in August 2021: अगले महीने 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करे लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

20 शेयरों का लॉट साइज

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ के लिए निवेशक 20 शेयरों के लॉट में बिड लगा सकते हैं. इसके लिए 695-720 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14400 रुपये का निवेश करना होगा. 756.8 करोड़ रुपये के 50 फीसदी शेयरों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और 227 करोड़ रुपये के 15 फीसदी हिस्से को नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित रखा गया है. 35 फीसदी इश्यू जिसकी वैल्यू करीब 529 करोड़ रुपये है, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. नए जारी किए जाने वाले शेयरों से मिले फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और आउटस्टैंडिंग खरीदारी के लिए किया जाएगा.

ग्रे मार्केट में प्रीमियम का हाल

आईपीओ आने से पहले ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ग्रे मार्केट में कमजोर प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा था. अनलिस्टेड एरेना के को-फाउंडर मन्नन दोशी के मुताबिक इस समय इसके शेयर मजबूत फंडामेंटल्स और ब्राइट प्रॉस्पेक्टस के बावजूद प्रति शेयर महज 135 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. दोशी के मुताबिक कंपनी ने जो इश्यू प्राइस तय किया है, वह तर्कसंगत है और कोरोना बीतने के बाद फायदेमंद साबित हो सकता है. चीनी कंपनियों को कठोर रेगुलेशंस का सामना करना पड़ रहा है जिससे भारतीय एपीआई प्लेयर्स को फायदा पहुंच सकता है.

सब्सक्रिप्शन को लेकर ये है एक्सपर्ट की राय

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट्स ने लंबे समय के लिए इस आईपीओ को सब्सक्राइब की सलाह दी है. यह रेटिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R & D) पर विशेष फोकस, सीडीएमओ सर्विसेज में ग्रोथ के अवसर , कांप्लेक्स एपीआई पोर्टफोलियो में विस्तार इत्यादि के आधार पर दी गई है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक 720 रुपये के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह शेयर 25x पर उपलब्ध है, जो बेहतर प्राइस है.

कंपनी करीब 120 प्रॉडक्ट्स तैयार करती है और एपीआई बिजनेस से अच्छा-खासा रेवेन्यू प्राप्त होता है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के मुताबिक ग्लेमार्क लाइफ साइंसेज का दुनिया भर की अग्रणी जेनेरिक फार्मा कंपनियों के साथ मजबूत संबंध हैं जिसके जरिए कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. इससे कई देशों में कंपनी की मौजूदगी बढ़ी है. ऐसे में रेलिगेयर ब्रोकिंग ने भी लंबे समय के नजरिये से कंपनी के आईपीओ को निवेश करने लायक माना है.

(Article: Kshitij Bhargava)

(डिस्क्लेमर: स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Glenmark Glenmark Pharmaceuticals Glenmark Pharma Ipo