scorecardresearch

Global Market: जापान के निक्केई में रिकॉर्ड उछाल, 1990 के बाद 33,018 के स्तर पर पहुंचा बाजार, क्या है तेजी का कारण?

Global Market: जुलाई 1990 के बाद पहली बार निक्केई लगातार तीन सत्रों में 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 33,018.65 के स्तर पर पहुंच गया है

Global Market: जुलाई 1990 के बाद पहली बार निक्केई लगातार तीन सत्रों में 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 33,018.65 के स्तर पर पहुंच गया है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Asia-Reuters-1

Global Market: निक्केई ने करीब 32 साल बाद इस स्तर को छुवा है.( Photo- Reuters)

Global Market: जापान का निक्केई में पिछले तीन सत्रों से बढ़त देखने को मिल रही है. जुलाई 1990 के बाद पहली बार निक्केई लगातार तीन सत्रों में 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 33,018.65 के स्तर पर पहुंच गया है. निक्केई ने करीब 32 साल बाद इस स्तर को छुवा है. वहीं, ब्रॉडर टॉपिक्स 1.16% बढ़कर 2,264.79 हो गया.

वैश्विक शेयरों में क्यों है तेजी?

फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान और अन्य केंद्रीय बैंकों के अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और नीतिगत फैसलों पर बारीकी से नजर रखने से वैश्विक शेयरों में सोमवार को तेजी आई. दाइवा सिक्योरिटीज (Daiva Securities) के रणनीतिकार केनजी आबे ने कहा कि टोयोटा की ईवी रणनीति को बाजार ने अच्छी तरह से स्वीकार्य किया. कल रात भी अमेरिकी बाजार मजबूत था. उन्होंने आगे कहा कि यू.एस. और फेड में सॉफ्ट लैंडिंग की उम्मीद के साथ यह उच्च मूल्यांकन आने वाले समय में भी जारी रह सकता है.

Advertisment

Also Read: IKIO IPO: अलॉटमेंट के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज, आपका दांव चला या नहीं? ऐसे करें चेक

निक्केई के 170 कंपनियों में बढ़त

निक्केई की बात करें तो 170 कंपनियों में बढ़त देखने को मिला जबकि 54 में गिरावट आई. ड्रगमेकर इसाई (Eisai Co Ltd) कंपनी लिमिटेड में अल्जाइमर के इलाज के बारे में सकारात्मक खबरों पर सोमवार को उछाल के बाद आज भी 2.22 फीसदी का बढ़त देखने को मिला. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज के 33 इंडस्ट्री सब-इंडेक्सेस में ऑटो सेक्टर 3.4 फीसदी बढ़कर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.

Nikkei Index Global Markets