scorecardresearch

New IPO: Global Surfaces ने आईपीओ के लिए किया आवेदन, चेक करें इश्यू से जुड़ी डिटेल्स

New IPO: प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग और इंजिनीयर्ड क्वार्ट्ज बनाने वाली दिग्गज कंपनी Global Surfaces आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

New IPO: प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग और इंजिनीयर्ड क्वार्ट्ज बनाने वाली दिग्गज कंपनी Global Surfaces आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Global Surfaces files IPO draft papers with Sebi

Global Surfaces आईपीओ के जरिए 85.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी.

New IPO: प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग और इंजिनीयर्ड क्वार्ट्ज बनाने वाली दिग्गज कंपनी Global Surfaces ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए आवेदन किए हैं. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक कागजात यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिए हैंय
इसस आईपीओ के तहत कंपनी 85.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

Mukesh Ambani Resigns from Reliance Jio Board : मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी को सौंपी कमान

Advertisment

Global Surfaces आईपीओ की डिटेल्स

  • आईपीओ के जरिए कंपनी 85.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी.
  • मौजूदा प्रमोटर्स मयंक शाह और श्वेता शाह ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
  • नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी दुबई में प्रस्तावित फैसिलिटी,Global Surfaces FZE, को सेट अप करने में करेगी.
  • इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर यूनीस्टोन कैपिटल है.
  • इस आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग घरेलू मार्केट में बीएसई और एनएसई पर होगी.

PLI Scheme: अडाणी कॉपर ट्यूब्स समेत 15 कंपनियां का चयन, 25 हजार करोड़ के उत्पादन से हजारों रोजगार के सीधे मौके

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • Global Surfaces प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग और इंजिनीयर्ड क्वार्ट्ज बनाती है.
  • कंपनी का शुद्ध मुनाफा और टोटल इनकम पिछले वित्त वर्ष में बढ़ा है. कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 में 33.93 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 35.63 करोड़ रुपये हो गया. वहीं अगर आय की बात करें तो वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को टोटल इनकम 179 करोड़ रुपये थी जो अगले ही वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 198.35 करोड़ रुपये हो गई.

(इनपुट: पीटीआई)

Nse Bse Ipo