scorecardresearch

Market Outlook for this Week: वैश्विक रुख व कंपनियों के तिमाही नतीजों का क्या होगा बाजार पर असर? एक्सपर्ट्स व्यू

एनालिस्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह अप्रैल के थोक महंगाई के आंकड़े, ग्लोबल ट्रेंड्स और कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

एनालिस्ट्स का मानना है कि इस सप्ताह अप्रैल के थोक महंगाई के आंकड़े, ग्लोबल ट्रेंड्स और कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Market Outlook for this Week

निवेशकों की निगाह फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के रुख पर भी रहेगी.

Market Outlook for this Week: इस सप्ताह अप्रैल के थोक महंगाई के आंकड़े (Wholesale Price Based Inflation), ग्लोबल ट्रेंड्स और कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. इसके अलावा निवेशकों की निगाह फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के रुख पर भी रहेगी, जो पिछले कुछ दिनों से घरेलू बाजारों में बिकवाल बने हुए हैं. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्ट हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इन्फ्लेशन और केंद्रीय बैंकों द्वारा अपने मौद्रिक रुख को सख्त करना दुनियाभर के बाजारों के लिए चिंता की बात है."

NPS Scheme: रिटायरमेंट के बाद खुशहाल जिंदगी के लिए NPS में करें निवेश, कितना मिल रहा रिटर्न और क्यों है यह बेहतर?

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • मीणा ने आगे कहा, ‘‘अमेरिकी बाजार में बिकवाली चल रही है. खास तौर पर निवेशक टेक स्टॉक्स बेच रहे हैं. हालांकि, पिछले दो कारोबारी सत्रों में कुछ स्टेबिलिटी देखने को मिली हैं. ऐसे में 0आगे कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है.’’ उन्होंने कहा कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर बड़ी घटनाओं के नहीं होने से बाजार की दिशा वैश्विक रुझानों से तय होगी. हालांकि, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों के बीच कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
  • उनका मानना है कि घरेलू मोर्चे पर जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO 17 मई को लिस्ट होना है और इसका असर बाजार पर दिख सकता है. उन्होंने कहा कि FII बिकवाली कर रहे हैं, ऐसे में घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इसकी भरपाई करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में उनके रुख पर भी सभी की निगाह रहेगी.
  • उन्होंने कहा कि इसके अलावा डॉलर इंडेक्स का रुख, कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव भी घरेलू बाजारों के लिए अहम होगा. एलालिस्ट्स का कहना है कि निवेशकों की निगाह अप्रैल के थोक महंगाई के आंकड़ों पर भी रहेगी, जो मंगलवार को आने हैं.
  • कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बांड पर बढ़ता प्रतिफल, हाई इन्फ्लेशन और दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक रुख को सख्त किए जाने का शॉर्ट टर्म में मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजों की वजह से कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Netflix नए लाइवस्ट्रीमिंग फीचर पर कर रहा है काम, देख सकेंगे लाइव कंटेंट

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

इस सप्ताह भारती एयरटेल, DLF, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, ITC, IDFC, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज और NTPC के तिमाही नतीजे आने हैं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 प्रतिशत नीचे आया. वहीं निफ्टी में 629.10 अंक या 3.83 प्रतिशत का नुकसान रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि रुपये की कमजोरी, हाई इन्फ्लेशन और चीन में लॉकडाउन की वजह से पिछले सप्ताह बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा. उन्होंने कहा कि आगे चलकर फेडरल रिजर्व के उपायों से मुद्रास्फीति में गिरावट की रफ्तार से बाजार की दिशा तय होगी.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Market Outlook