scorecardresearch

Market Outlook This Week: वैश्विक रुझान, कच्चे तेल के दाम से तय होगी शेयर बाजारों की चाल, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि भारतीय बाजारों के लिए बड़ी चिंता की बात विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अंधाधुंध बिकवाली है.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि भारतीय बाजारों के लिए बड़ी चिंता की बात विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अंधाधुंध बिकवाली है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook This Week

घरेलू मोर्चे पर बड़ी घटनाओं के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी.

Market Outlook This Week: घरेलू मोर्चे पर बड़ी घटनाओं के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताते हुए कहा कि निवेशकों की निगाह विदेशी कोषों के रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी. उनका मानना है कि इसके अलावा मानसून भी बाजार के लिए अहम होगी. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,943.02 अंक या 5.42 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 908.30 अंक या 5.61 प्रतिशत का नुकसान रहा.

FPI की निकासी का सिलसिला जारी, जून में अबतक 31,430 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment
  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों के लिए बड़ी चिंता की बात विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की अंधाधुंध बिकवाली है. रुपये का उतार-चढ़ाव और मानसून से संबंधित खबरें भी बाजार के नज़रिए से अहम होंगी.’’
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग के वॉइस प्रेसिडेंट-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर किसी बड़ी घटनाओं के अभाव में स्थानीय बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी. बाजार भागीदारों की निगाह कोविड संक्रमण के मामलों और मानसून की प्रगति पर होगी.’’
  • मीणा ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख, अमेरिका में ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि और FII की बिकवाली की वजह से बीते सप्ताह बाजार में भारी गिरावट रही.
  • कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की सीनियर ईवीपी और इक्विटी रिसर्च हेड शिवानी कुरियन ने कहा, ‘‘कई ऐसी चीजें हैं जो इस सप्ताह बाजार का रुख तय करेंगी. इन्फ्लेशन और मॉनेटरी पॉलिसी, कमोडिटी खासकर कच्चा तेल, यूक्रेन-रूस युद्ध के मोर्चे से जुड़ी खबरें और घरेलू मांग व कंपनियों की आमदनी जैसे कारक निकट भविष्य में बाजारों की दिशा तय करेंगे.’’
  • सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेड येशा शाह ने कहा कि इस सप्ताह घरेलू और वैश्विक मोर्चे पर कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं होने जा रहा है. ऐसे में स्थानीय बाजारों के लिए वैश्विक रुझान अहम होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Market Outlook