/financial-express-hindi/media/post_banners/yPAL9iRuxXQgMjP3zy2T.jpg)
अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना और भू-राजनीतिक चिंता के बीच इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान है.
Market Outlook for this Week: अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना और भू-राजनीतिक चिंता के बीच इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान है. एनालिस्ट्स का कहना है कि अभी बाजार में कारोबार एक दायरे में रहेगा. इसके साथ ही निवेशकों की निगाह ग्लोबल ट्रेंड्स, इन्फ्लेशन के आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी. रुपये का उतार-चढ़ाव, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) का रुझान और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार को दिशा देंगे.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
- स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘दुनियाभर के बाजार अमेरिका में ब्याज दरों में भारी बढ़ोतरी की संभावना के बीच एडजस्ट का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन भू-राजनीतिक तनाव की वजह से चिंता बनी हुई है.’’
- उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह इन्फ्लेशन के आंकड़ें आने हैं और साथ तिमाही नतीजों का अंतिम दौर है. इनसे बाजार की दिशा प्रभावित होगी. कुछ इंडिविजुअल स्टॉक्स में गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
- मीणा ने कहा कि इन्वेस्टर्स की निगाह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनावों से जुड़ी घटनाओं पर भी रहेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों के लिए एफआईआई का रुख भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि अभी वे जमकर निकासी कर रहे हैं.
- हालांकि, शुक्रवार को FII ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 108.53 करोड़ रुपये डाले हैं. इस माह के दौरान FII भारतीय पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 14,930 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं.
- सैमको सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च हेड येशा शाह ने कहा, ‘‘अमेरिका के इन्फ्लेशन के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया के बाद अब निवेशक फेडरल रिजर्व की कार्रवाई को लेकर समझ बनाने का प्रयास करेंगे. फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने वाला है.’’
- शाह ने कहा कि इसके अलावा चीन के इन्फ्लेशन के आंकड़ों पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी. दलाल-स्ट्रीट के निवेशकों की नज़र घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी. कुल मिलाकर इन घटनाक्रमो की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहने के आसार हैं.
इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
सप्ताह के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले इंडिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज के तिमाही नतीजे आने हैं. रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘प्रमुख घटनाक्रम पीछे छूटने के बाद अब निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी. बाजार सोमवार को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा. इसके अलावा थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी 14 फरवरी को आने हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह बाजार की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी.
(इनपुट-पीटीआई)