scorecardresearch

GNG Electronics का IPO पहले ही दिन 8 गुना भरा, क्यों मिल रहे हैं ब्लॉकबस्टर बनने के पूरे संकेत

GNG Electronics IPO Latest News : लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के IPO को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला है. आज 22 जुलाई को अपने पहले ही दिन यह आईपीओ 8 गुना भर गया है.

GNG Electronics IPO Latest News : लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के IPO को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला है. आज 22 जुलाई को अपने पहले ही दिन यह आईपीओ 8 गुना भर गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Orkla India IPO, Orkla India IPO Price Band, Orkla India IPO GMP, IPO Alert, IPO Market

IPO Updates : यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी ICT डिवाइस रीफर्बिशिंग कंपनियों में शामिल है. (Freepik)

GNG Electronics IPO Subscription Status : लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के IPO को निवेशकों की ओर से बंपर रिस्पांस मिला है. आज 22 जुलाई को अपने पहले ही दिन यह आईपीओ 8 गुना भर गया है. इस इश्यू में हर तरह के निवेशकों का अट्रैक्शन देखने को मिल रहा है. आईपीओ में 25 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 460 करोड़ है. कंपनी ने प्राइस बैंड 225 से 237 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयर अलॉटमेंट 28 जुलाई 2025 को होगा, जबकि 30 जुलाई को कंपनी का स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे. 

लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन स्टेटस

जीएनजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का आईपीओ ओवारआल 8 गुना से अधिक भर चुका है. इसमें रिटेल कोटा 35 फीसदी है और यह हिस्सा अबतक 8.36 गुना भरा है, QIB कोटा 50 फीसदी है और यह पोर्शन अबतक 1.54 गुना भरा है. जबकि NII कोटा 15 फीसदी है और यह हिस्सा अबतक 16.76 गुना भरा है. 

Advertisment

GNG Electronics GMP : 44% पहुंचा

ग्रे मार्केट में इसे लेकर जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 104 रुपये के प्रीमियम पर है. यानी अपर प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले यह स्‍टॉक 341 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यह अपर प्राइस बैंड से 44 फीसदी अधिक है.

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर

- मजबूत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति.
- खरीदारी (प्रॉक्‍योरमेंट) और बिक्री (सेल्‍स) में गहराई कंपनी की लीडरशिप को मजबूत बनाती है.
- हर चैनल पर कंपनी के पास विविध प्रोडक्ट्स (SKU) और ग्राहक को ध्यान में रखकर सेवाएं हैं.
- भारत और अन्य देशों में कंपनी तेजी से अपना विस्‍तार कर रही है, ताकि इंडस्ट्री में आ रहे अच्छे समय का पूरा फायदा उठाया जा सके.
- भारत और अन्य देशों में खरीदारी (प्रॉक्‍योरमेंट) बढ़ाई जा रही है और साथ ही ब्रांड्स के साथ रिश्ते मजबूत किए जा रहे हैं.
- कंपनी अब OEM के साथ काम के नए अवसर खोज रही है और ESG मानकों पर ध्यान दे रही है.

कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर 

पार्ट्स और कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव
एक ही प्रोडक्ट पर अधिक निर्भरता
निर्यात (Export) से जुड़ा जोखिम
सप्लायर्स (आपूर्तिकर्ताओं) पर निर्भरता का जोखिम

SBI सिक्‍योरिटीज : सब्‍सक्राइब रेटिंग 

ब्रोकरेज का कहना है कि GNG का अपर प्राइस बैंड 237 रुपये है और इस प्राइस पर इसका P/E रेश्‍यो 39.1x होता है (FY25 की कमाई और IPO के बाद की पूंजी के आधार पर). यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी लैपटॉप और डेस्कटॉप रीफर्बिशिंग कंपनी है और दुनिया की सबसे बड़ी ICT डिवाइस रीफर्बिशिंग कंपनियों में शामिल है.

FY23 से FY25 के बीच, कंपनी के रेवेन्‍यू में 46% सीएजीआर की ग्रोथ, EBITDA में 58% सीएजीआर की ग्रोथ, और PAT (मुनाफा) में 46% सीएजीआर की ग्रोथ रही है. FY25 में इसका रेवेन्यू 1,411 करोड़ रुपये, EBITDA 117 करोड़ रुपये और PAT 69 करोड़ रुपये रहा. 

ग्‍लोबल और घरेलू रीफर्बिशिंग PC मार्केट के आने वाले सालों में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. दुनियाभर में यह बाजार 18.9% की सालाना ग्रोथ से बढ़ने का अनुमान (CY24–CY29E) है, जबकि भारत में यह बाजार 31.3% की ग्रोथ से बढ़ सकता है (FY25–FY30E). 

साथ ही, FY26 में कंपनी 320 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की योजना बना रही है, जिससे ब्याज खर्च कम होगा और मुनाफा बढ़ेगा. भारत में इस तरह की कोई लिस्टेड (शेयर बाजार में उपलब्ध) प्रतिद्वंदी कंपनी नहीं है. 

(Disclaimer: आईपीओ में सब्‍सक्राइब की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gmp Ipo