/financial-express-hindi/media/post_banners/Wqrh1kJrJ0uUlXlZVsVs.jpg)
Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे. इसके आलावा इसमें 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर भी (ओएफएस) शामिल है.
Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Ltd) ने SEBI के सामने एक बार फिर से आईपीओ दस्तावेज जमा किए हैं. हालांकि इस बार कंपनी ने SEBI द्वारा बताए गए बदलाव को अमलीजामा पहना दिया है. गो डिजिट ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी. इससे पहले 30 जनवरी को सेबी ने गो डिजिट के ड्राफ्ट आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) कागजात को लौटा दिया था और कंपनी को कुछ अपडेट के साथ दस्तावेजों को फिर से फाइल करने के लिए कहा था.
1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर होंगे जारी
सेबी के सामने जमा दस्तावेजों में कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गो डिजिट के प्रस्तावित आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे. इसके आलावा इसमें 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर भी (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी. कंपनी ने इनिशियल शेयर बिक्री के जरिये धन जुटाने के लिए पहली बार अगस्त 2022 में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था. हालांकि सेबी ने रेगुलेटरी खामियों को गिनाते हुए दस्तावेज को वापस कर दिया था.
बैंक खातों में लावारिस पड़े पैसों के लिए बनेगा नया पोर्टल, AI की मदद से होगी दावेदार की पहचान
कंपनी के बारे में
GO Digit का प्रचार विराट कोहली अक्सर टीवी पर करते नजर आते हैं. गौरतलब है कि क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी और अभिनेता अनुष्का शर्मा फर्म में प्रमुख निवेशकों में से हैं. गो डिजिट एक इंश्योरेंस कंपनी है जो ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस समेत कई एनी तरह का इंश्योरेंस प्रदान करता है यह क्लाउड पर पूरी तरह से ऑपरेट होने वाली भारत की पहली नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों मने में से एक है. इसने कई चैनल भागीदारों से मिलकर एक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) भी विकसित कर लिया है.