/financial-express-hindi/media/post_banners/hWZTiNZ42mu1ulYemEw9.jpg)
The company will expand to tier 2 and 3 cities, as well as launch the web version of the feature in the coming months.
Go Fashion (India) Stock Price: हाल ही में लिस्ट हुए शेयर गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion) के शेयर में निवेश का बेहतर मौका है. महिलाओं के लिए बॉटम वियर ब्रॉन्ड बनाने वाली कंपनी का यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को शेयर के फंडामेंटल मजबूमत दिख रहे हैं और आगे 30 फीसदी रिटर्न का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. रेवेन्यू और EBITDA में सालाना आधार पर शानदार ग्रोथ रही है. कंपनी का फोकस स्टोर बढ़ाकर एक्सपेंशन पर है. आगे बिजनेस में और मजबूती आएगी.
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बेहतर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार Go Fashion लगातार निवेश बढ़ा रही है. हाल फिलहाल में कीमतें बढ़ाने का फायदा मिल रहा है और यह मार्जिन के फ्रंट पर कंफर्ट पोजिशन पर है. स्टोर एडिशन पर फोकस है और हर साल 120 से 130 स्टोर जोड़ने का टारगेट है. रेवेन्यू और EBITDA में सालाना आधार पर 29 फीसदी और 53 फीसदी ग्रोथ दिखी है. प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी बेहतर है और नए प्रोडक्ट में मामले में लगातार सफलता मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1300 रुपये पर बनाए रखा है.
ट्रैक पर है एक्सपेंशन प्लान
रिपोर्ट के अनुसार Go Fashion का एक्सपेंशन प्लान टारगेट के हिसाब से चल रहा है. EBO एक्सपेंशन में पिकअप दिख रहा है. कंपनी ने FY22 में 54 EBO स्टोर जोड़े हैं. जिसमें से 27 स्टोर 4QFY22 में जोड़े गए हैं. कंपनी ने पिछले साल 2 बार प्राइस हाइक किया था, जिससे मार्जिन में सुधार देखने को मिल रहा है और इनफ्लेशन का दबाव कंपनी पर से कम हुआ है. ग्रॉस मार्जिन सालाना आधार पर 48bps बढ़कर 61.8 फीसदी रहा है. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 493bps बढ़कर 32.4 फीसदी हो गया है.
लिस्टिंग पर बना था रिटर्न मशीन
Go Fashion (India) के स्टॉक की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी. कंपनी का शेयर 30 नवंबर 2021 को बीएसई पर 91 फीसदी प्रीमियम के साथ 1316 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि Go Fashion का इश्यू प्राइस 690 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 626 रुपये का मुनाफा हुआ. यह शेयर 1340 रुपये तक के हाई को टच किया. हालांकि बाद में शेयर में गिरावट आ गई. अब एक बार फिर इसमें रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर अपने 1 साल के लो 847 रुपये से अच्छा खासा रिकवर हुआ है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)