scorecardresearch

Go Fashion IPO: गो फैशन ने आईपीओ के लिए तय किया प्राइस बैंड, पॉइंटवाइज समझें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Go Fashion IPO: महिलाओं की वियर ब्रांड गो कलर्स (Go Colors) की मूल कंपनी गो फैशन (इंडिया) ने अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Go Fashion IPO: महिलाओं की वियर ब्रांड गो कलर्स (Go Colors) की मूल कंपनी गो फैशन (इंडिया) ने अगले हफ्ते खुलने वाले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है.

author-image
FE Online
New Update
गो फैशन इंडिया का 800 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुलेगा और यह 22 नवंबर तक खुला रहेगा. (Image- Go Colours Instagram)

गो फैशन इंडिया का 1014 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुलेगा और यह 22 नवंबर तक खुला रहेगा. (Image- Go Colours Instagram)

Go Fashion IPO: महिलाओं की वियर ब्रांड गो कलर्स (Go Colors) की मूल कंपनी Go Fashion (India) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. यह आईपीओ अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुलेगा. निवेशक 1,013.61 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 655-690 रुपये प्रति शेयर के भाव से 22 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. गो फैशन इंडिया के आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स और वर्तमान शेयरधारक 1,28,78,389 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेंगे.

पीएम मोदी ने लॉन्च की RBI की दो खास योजनाएं; खुदरा निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न और शिकायतों का जल्द निपटारा, जानिए कैसे होगा यह

Advertisment

Go Fashion IPO से जुड़ी डिटेल्स

  • गो फैशन इंडिया का 1014 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते 17 नवंबर को खुलेगा और यह 22 नवंबर तक खुला रहेगा.
  • इस इश्यू के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1.29 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस के तहत बिक्री होगी. ओएफएस के तहत पीकेएस फैमिली ट्रस्ट व वीकेएस फैमिली ट्रस्ट 7.45 लाख, सीक्विया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेंट्स 74.98 लाख, इंडिया एडवांटेज फंड एस4 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया एस4 यूएस 5.76 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी.

    इस इश्यू के लिए 655-690 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.

Five Star Business Finance IPO: दक्षिण भारत की दिग्गज एनबीएफसी लाएगी 2700 करोड़ का आईपीओ, मंजूरी के लिए सेबी के पास जमा किए पेपर्स

  • इस आईपीओ में 21 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14490 रुपये का निवेश करना होगा.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल हो सकता है जबकि लिस्टिंग 30 नवंबर को हो सकती है.

    इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.

  • नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल 120 नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने में किया जाएगा. इसके अलावा इसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
  • जेएम फाइनेंशियल, डीएम कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व नाम आईडीएफसी सिक्योरिटीज) और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं.
  • इश्यू के लिए रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • गो फैशन इंडिया गो कलर्स ब्रांड के तहत महिलाओं के बॉटम-वियर प्रॉडक्ट्स की विस्तृत रेंज को डेवलप कर उन्हें डिजाइन करती है और फिर उन्हें जुटाती है, मार्केटिंग करती है और फिर उनकी बिक्री करती है. यह देश में महिलाओं के बॉटम वियर की बिक्री करने वाली सबसे बडे़ ब्रांड में शुमार है.
  • यह देश में उन चुनिंदा कपड़े की कंपनियों में शुमार है जिसने महिलाओं के बॉटन वियर में कारोबारी अवसर को पहचाना और बॉटम-वियर के लिए कैटेगरी क्रिएटर के तौर पर काम किया.

Paytm IPO Allotment: पेटीएम के शेयरों का अगले हफ्ते अलॉटमेंट होगा फाइनल, 18 नवंबर को लिस्टिंग पर अपनाएं ये स्ट्रेटजी

  • इसके बॉटम-वियर प्रोडक्ट्स की बात करें तो यह चूड़ीदार, लेगिंग्स, धोती, हरेम पैंट्स, पटियाला, प्लाजो, पैंट्स, ट्राउजर्स और जेगिंग्स इत्यादि की बिक्री करती है. यह एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, फ्यूजन वियर, एथेलेज्योर, डेनिम्स और प्लस साइजेज में विकल्प पेश करती है.
  • कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो कोरोना के चलते पिछले वित्त वर्ष में इसे नुकसान हुआ था लेकिन उसके पहले के दो वित्त वर्षों में इसका मुनाफा बढ़ा. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 30.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 52.63 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कोरोना के चलते कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ और इसे 3.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
Ipo