/financial-express-hindi/media/post_banners/bi5SlmDKUGX40NGmu9dQ.jpg)
इस वित्त वर्ष में अब तक 24 कंपनियां सफलतापूर्वक मार्केट में लिस्ट हो चुकी हैं. इनमें से सिर्फ 6 कंपनियां ही ऐसी हैं जिनके शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है और शेष 18 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई कराई है.
New IPOs: आईपीओ निवेशकों के लिए खुशखबरी है. करीब 13 कंपनियां मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही हैं और इनके आईपीओ को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस कैपिटल के मुताबिक गो एयर (Go Air), पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB) समेत 13 कंपनियों के करीब 13 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ आ सकते हैं. इस वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 24 कंपनियां सफलतापूर्वक मार्केट में लिस्ट हो चुकी हैं. इनमें से सिर्फ 6 कंपनियां ही ऐसी हैं जिनके शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है और शेष 18 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को बंपर कमाई कराई है.
Tax Talk: गिफ्ट पर टैक्स छूट का कैसे उठाएं फायदा? जानिए क्या हैं इससे जुड़े नियम
Go Airlines IPO
- गो एयरलाइंस को आईपीओ लाने के लिए 26 अगस्त को सेबी की मंजूरी मिली थी.
- कंपनी की योजना 3600 करोड़ रुपये जुटाने की है और खास बात यह है कि इश्यू के तहत नए शेयर ही जारी होंगे.
- किफायती विमान सेवाएं उपलब्ध कराने वाली यह कंपनी देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली विमान कंपनियों में शुमार है और स्पाइस जेट, इंडिगो व जेट एयरवेज के बाद यह घरेलू मार्केट में लिस्ट होने वाली चौथी विमान कंपनी बन सकती है.
- इस आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा.
Utkarsh Small Finance Bank IPO
- इस स्माल फाइनेंस बैंक को जून 2021 में ही आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल चुकी है.
- उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 1350 करोड़ रुपये का हो सकता है.
- इस आईपीओ के तहत नए शेयरों के अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए भी शेयर जारी हो सकते हैं.
- इश्यू खुलने से पहले 250 करोड़ रुपये प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी हो सकता है.
Fincare Small Finance Bank IPO
- उत्कर्ष एसएफबी के अलावा एक और स्माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ आने वाला है.
- फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक के 1330 करोड़ रुपये के आईपीओ को इस साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में सेबी की मंजूरी मिल चुकी है.
- इस आईपीओ के तहत 330 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि शेष 1 हजार करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत जारी होंगे.
Paradeep Phosphates IPO
- जिन 13 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें पारादीप फॉस्फेट्स के आईपीओ को अभी हाल ही में सेबी की मंजूरी मिली है.
- इस आईपीओ के तहत 1255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 12 करोड़ इक्विटी शेयर ओएफएस के तहत जारी होंगे.
- यह कंपनी कई प्रकार के कॉम्प्लेक्स खादों को बनाकर उनकी डिस्ट्रीब्यूशन करती है और उनकी बिक्री करती है.
- इस आईपीओ के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा.
Supriya Lifescience IPO
- एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट) बनाने वाली सुप्रिया लाइफसाइंस को आईपीओ लाने के लिए जुलाई में सेबी की मंजूरी मिली थी.
- यह आईपीओ 1200 करोड़ रुपये का हो सकता है.
- इश्यू के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो सकते हैं और शेष ओएफएस के तहत जारी होंगे.
पांच और आईपीओ भी हैं कतार में
एक्सिस कैपिटल के मुताबिक गो एयर, पारादीप फॉस्फेट्स, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक और सुप्रिया लाइफसाइंस के अलावा आठ अन्य कंपनियों के भी आईपीओ कतार में हैं. इसमें नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, केमस्पेक केमिकल्स श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात, जन एसएफबी, मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज, श्रीराम प्रॉपर्टीज, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज और सेवन आइलैंड शिपिंग शामिल हैं.
(आर्टिकल: क्षितिज भार्गव)