scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी हुआ सस्ता, हाजिर बाजार में जानिए भाव

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों में गिरावट रही.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को गोल्ड और सिल्वर दोनों में गिरावट रही.

author-image
PTI
New Update
Gold and Silver Price DECLINES TODAY IN DELHI CHECK 10 GRAM GOLD PRICE TODAY IN DELHI ON 17 FEBRUARY

वैश्विक बाजार में गोल्ड की कमजोरी के असर से दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड में गिरावट आई.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजार में गोल्ड की कमजोरी का असर दिल्ली सराफा बाजार में भी पड़ा. राजधानी दिल्ली में बुधवार को  प्रति दस ग्राम गोल्ड के भाव में 717 रुपये की गिरावट आई. इस गिरावट के बाद गोल्ड के भाव दिल्ली सराफा बाजार में 46,102 रुपये तक लुढ़ग गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड 46,819 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी.

सोने के साथ चांदी में भी गिरावट

बुधवार 17 फरवरी को दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट रही. प्रति किग्रा चांदी में 1274 रुपये की गिरावट रही. इस गिरावट के बाद चांदी प्रति किग्रा 68239 रुपये के भाव तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले चांदी 69513 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब Twitter पर भेज सकेंगे वॉयस मैसेज, कंपनी ने भारत समेत चुनिंदा देशों में शुरू किया फीचर

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो गोल्ड में कमजोरी रही. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1786 अमेरिकी डॉलर (1,30,089.83 रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा = 35.3 औंस) पर ट्रेड हुआ. चांदी की बात करें तो उसके भाव स्थिर रहे. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 27.10 अमेरिकी डॉलर (1973.93 रुपये) प्रति औंस पर स्थिर रहे.
Gold Price Silver