scorecardresearch

Gold: कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार से सस्ता हो रहा सोना? चांदी के दाम भी 67,000 के नीचे

Gold and Silver Price Today: कोरोना वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है.

Gold and Silver Price Today: कोरोना वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today gold and silver prices fall on 4 mar check 10 gram gold price in delhi

गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर दोनों की चमक फीकी रही.

Gold and Silver Price Today: कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का असर गोल्ड की कीमतों पर दिख रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है. इसके चलते, गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में प्रति दस ग्राम 217 रुपये की गिरावट रही. इस गिरावट के बाद राजधानी दिल्ली में गोल्ड के भाव 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोने की राह पर चांदी भी रही. चांदी की हाजिर कीमतें बुलियन मार्केट में 67 हजार के नीचे आ गई हैं.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक रुपये में कमजोरी के बावजूद कोमेक्स गोल्ड प्राइसेज में गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरट गोल्ड के स्पॉट प्राइस में 217 रुपये की गिरावट आई.

सोने के साथ चांदी की भी चमक हुई कम

Advertisment

दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट रही. 4 मार्च को प्रति किग्रा चांदी के भाव में 1217 रुपये की गिरावट आई. इस गिरावट के बाद चांदी के भाव राजधानी दिल्ली में 66,598 रुपये तक लुढ़क गए. एक कारोबारी दिन पहले राजधानी दिल्ली में चांदी के भाव 67,815 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.  जबकि, गोल्ड के भाव 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे.

हाजिर भाव में लगातार डिमांड कम होने से सोने का वायदा भाव गुरुवार को भी टूटा. एमसीएक्स पर अप्रैल डिलिवरी सोना वायदा भाव 0.31 फीसदी टूटकर 44,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- Vitara Brezza: केवल 5 साल के अंदर बिक्री 6 लाख के पार, Maruti की नई उपलब्धि

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की उछाल

दिल्ली सराफा बाजार के विपरीत अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में हल्की मजबूती दिखी. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1717 अमेरिकी डॉलर (124989.10 रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा=35.3 औंस) पर ट्रेड हुआ. गोल्ड के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में चांदी में भी तेजी रही. चांदी 26.09 अमेरिकी डॉलर (1899.22 रुपये) प्रति औंस पर पहुंच गया.

(Input: PTI)

Gold Price Silver