/financial-express-hindi/media/post_banners/ZkL8h3NZe0GstQyFyno1.jpg)
आज घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. (Image- Reuters)
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक बढ़ने (ओवरनाइट गेन्स) के चलते आज मंगलवार 8 फरवरी घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 144 रुपये की मजबूती आई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 48167 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 48,023 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के विपरीत आज चांदी सस्ती हुई है.
स्टार्टअप Crayon Motors ने लॉन्च किया ई-स्कूटर Snow+, प्राइस और फीचर्स के बारे में पढ़ें डिटेल्स से
सोना महंगा लेकिन चांदी हुई सस्ती
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने मंहगा हुआ है लेकिन चांदी के भाव में नरमी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 76 रुपये की फिसलन रही. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी सस्ती होकर प्रति किग्रा 61,607 रुपये पर के भाव पर बिकी. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 61,683 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड नरम, चांदी स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड के भाव में नरमी आई है जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1819 अमेरिकी डॉलर (1.36 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 22.85 अमेरिकी डॉलर (1707.73 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us