scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना 50 हजार के पार, चांदी भी चमकी, चेक करें कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना महंगा होकर 50 हजार रुपये के पार चला गया.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना महंगा होकर 50 हजार रुपये के पार चला गया.

author-image
FE Online
New Update
Joyalukkas Ipo

Upon successful listing the bourses, Joyalukkas India will join the likes of Titan Company, and Kalyan Jewellers India (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज शुक्रवार (18 फरवरी) सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 77 रुपये की मजबूती आई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50037 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 49,960 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी की भी चमक बढ़ी है.

Metaverse in India: मेटावर्स से 20 गुना बढ़ जाएगा डेटा का इस्तेमाल, जियो और एयरटेल के बढ़ जाएंगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन- रिपोर्ट

Advertisment

सोने के साथ-साथ चमकी चांदी भी

दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड के साथ-साथ चांदी भी आज महंगी हुई है. इसके भाव में प्रति किग्रा 379 रुपये की तेजी रही. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी प्रति किग्रा 63,869 रुपये पर के भाव पर बिकी. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 63,490 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Water Taxi Service in Mumbai: अब वॉटर टैक्सी से जाएं 'गेटवे ऑफ इंडिया', मुंबई से नवी मुंबई आने-जाने में हुई आसानी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड कमजोर, चांदी स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड के भाव में कमजोरी आई है जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी कमजोर होकर 1896 अमेरिकी डॉलर (1.41 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 23.94 अमेरिकी डॉलर (1786.22 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.

Gold Price Silver