scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: गोल्ड 46 रुपये सस्ता, चांदी आई 68 हजार के नीचे, चेक करें आज के हाजिर भाव

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने चलते आज घरेलू बाजार में भी सोना फीका हुआ है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने चलते आज घरेलू बाजार में भी सोना फीका हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today Gold declines silver down check 10 gram gold price today in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 46 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने चलते आज गुरुवार 21 अप्रैल घरेलू बाजार में भी सोना फीका हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 46 रुपये सस्ता हुआ है. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना 52,357 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक फिसल गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 52,403 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है और इसके भाव 68 हजार के नीचे आ गए.

RBI Guidelines: बिना वजह कार्ड जारी नहीं कर सकेंगी कंपनियां, बिलिंग राशि का दोगुना भरना पड़ जाएगा जुर्माना

Advertisment

सोने के साथ-साथ चांदी भी सस्ती

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में गिरावट रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 103 रुपये की फिसलन रही. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 67,968 रुपये पर तक फिसल गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 68,071 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

Top Mileage CNG Cars under ₹10 Lakh: ये सीएनजी कारें देती हैं 30 किमी से अधिक माइलेज, पेट्रोल-डीजल की महंगाई से मिलेगी राहत

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड फिसला और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में गिरावट का रूख रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,949 अमेरिकी डॉलर (1.48 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 25.03 अमेरिकी डॉलर (1907.18 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. परमार के मुताबिक डॉलर की कमजोरी के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते गोल्ड की कीमतों पर दबाव बढ़ा.

(Input: PTI)

Gold Price Silver