scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना 134 रुपये सस्ता, चांदी की भी चमक फीकी, चेक करें आज का हाजिर भाव

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने के चलते मंगलवार को घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने के चलते मंगलवार को घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
gold and silver price today Gold falls silver declines check 10 gram gold price in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 134 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की चमक फीकी होने के चलते आज यानी बुधवार 4 मई को घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 134 रुपये कमजोर हुआ है. इस गिरावट के चलते सोना 50,601 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 50,735 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी सस्ती हुई है.

ICICI Pru Guaranteed Pension Plan Flexi लॉन्च, रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की है गारंटी, चेक करें डिटेल

Advertisment

सोने के साथ-साथ चांदी भी हुई सस्ती

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसके भाव में प्रति किलोग्राम 169 रुपये की फिसलन रही. इस कमजोरी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 62,787 रुपये तक फिसल गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 62,956 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. आरबीआई के ब्याज दर बढ़ाने के फैसले के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 76.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Repo Rate Hike Effect: RBI के फैसले से महंगा होगा कर्ज, लेकिन कुछ लोगों के हाथों में बढ़ेगी नगदी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड और सिल्वर स्थिर

अंतरराष्ट्रीय मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी, दोनों के भाव लगभग स्थिर रहे. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,869 अमेरिकी डॉलर (1.43 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 22.61 अमेरिकी डॉलर (1725.88 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नई मौद्रिक नीतियों का ऐलान होने से पहले डॉलर में मजबूती आने की वजह से एशिया में गोल्ड कमजोर हुआ है.

(Input: PTI)

Gold Price Silver