/financial-express-hindi/media/post_banners/Sv9fTr96u6vnOFi7LxIM.jpg)
आज घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. (Image- Reuters)
Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड के भाव में स्थिरता के चलते शुक्रवार 4 मार्च को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. सोने के भाव में शुक्रवार को प्रति दस ग्राम 75 रुपये का उछाल आया. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 51,863 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 51,788 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के विपरीत शुक्रवार को दूसरी कीमती धातु चांदी के भाव कमजोर हुए हैं और यह 68 हजार के नीचे आ गया.
Indian Railway News: होली स्पेशल ट्रेनों का हुए ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
चांदी 68 हजार के नीचे
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना के विपरीत चांदी की चमक फीकी हुई है. आज चांदी प्रति किग्रा 453 रुपये सस्ती हुई है. इस गिरावट के चलते चांदी 67,996 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बिकी. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 68,449 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर थी. रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के चलते आज रुपया इस साल पहली बार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76 रुपये के नीचे फिसल गए जो 11 हफ्ते का निचला स्तर है.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के भाव स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी दोनों के भाव आज स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1936 अमेरिकी डॉलर (1.48 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 25.40 अमेरिकी डॉलर (1939.95 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक बढ़ती महंगाई की आशंका और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक यूक्रेन के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर रूसी हमले के बाद निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों में पैसे लगा रहे हैं जिसके चलते गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है.
(इनपुट: पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us