/financial-express-hindi/media/post_banners/9Y08ImK1PFiggFWvjpLL.jpg)
आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के चलते आज मंगलवार, 11 जनवरी को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 104 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46,606 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 46,502 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
Stock Tips: इन दो स्टॉक्स में निवेश का सुनहरा मौका, मार्केट एक्सपर्ट्स ने दिया यह टारगेट प्राइस
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 408 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 59,700 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 59,292 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
2022 Audi Q7 Facelift की बुकिंग शुरू, 5 लाख रुपये टोकन अमाउंट, इस महीने होगी लॉन्च
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.63 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार) में हाजिर सोने का भाव लाभ के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई.’’
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us