/financial-express-hindi/media/post_banners/9YqkpfAnhU1IbEEu60ip.jpg)
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने की चमक बढ़ी है.
Gold and Silver Price Today: रुपये की कमजोरी और वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक बढ़ने के चलते आज बुधवार 22 सितंबर को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 196 रुपये की मजबूती दर्ज की गई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 45746 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 45550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी आई. रुपये में आज 26 पैसे की कमजोरी रही और शुरुआती कारोबार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले इसके भाव 73.87 रुपये के भाव तक लुढ़क गए. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक चीन के एवरग्रांडे इनसॉल्वेंसी और अमेरिकी फेड की मौद्रिक नीतियों के बैठक से पहले अनिश्चितता के चलते बूलियन (गोल्ड-सिल्वर) की खरीदारी बढ़ी है.
सोने के साथ-साथ चांदी भी चमकी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 319 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 59608 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 59289 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना मजबूत और चांदी स्थिर
वैश्विक मार्केट की बात करें तो सोने की चमक बढ़ी है और चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1776 अमेरिकी डॉलर (1.31 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 22.72 अमेरिकी डॉलर (1678.59 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक दो दिनों की अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक के स्पेक्यूलेशन और चीन के एवरग्रांडे संकट के चलते फैली अनिश्चितता को लेकर निवेशकों का रिस्पांस मिला-जुला है और बूलियन में खरीदारी तेज हुई है.
(1 अमेरिकी डॉलर= 73.88 रुपये)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us