scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: रुपये में तेजी के बावजूद चमका सोना, चांदी 68 हजार के पार, चेक करें कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold and Silver Price Today: राजधानी दिल्ली में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

Gold and Silver Price Today: राजधानी दिल्ली में आज सोने और चांदी दोनों की चमक बढ़ी है.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today Gold jumps silver rallies check 10 gram gold price today in delhi

आज रुपये में मजबूती के बावजूद कोमेक्स गोल्ड प्राइस में ओवरनाइट गेन के चलते दिल्ली में 24 कैरट गोल्ड का स्पॉट प्राइस मजबूत हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड में तेजी के चलते आज गुरुवार 17 मार्च को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 249 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51,251 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. पटेल के मुताबिक आज रुपये में मजबूती के बावजूद कोमेक्स गोल्ड प्राइस में ओवरनाइट गेन के चलते दिल्ली में 24 कैरट गोल्ड का स्पॉट प्राइस मजबूत हुआ है. सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही और यह 68 हजार के पार चला गया.

LPG Cylinder: बिना इंटरनेट बुक करें गैस सिलिंडर, इस नंबर पर करना होगा कॉल, भारत गैस ने शुरू की खास सुविधा

Advertisment

चांदी के भाव 68 हजार के पार

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 365 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते घरेलू मार्केट में आज चांदी प्रति किग्रा 68,218 रुपये के भाव पर पहुंच गई. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 67,853 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

Indian Economy Growth Outlook: मूडीज ने घटाया ग्रोथ अनुमान, रूस-यूक्रेन की लड़ाई के कारण सरकारी खर्च घटने की आशंका

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड और सिल्वर दोनों में तेजी

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में मजबूती आई और चांदी की भी चमक हल्की बढ़ी है. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1937 अमेरिकी डॉलर (1.47 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 25.22 अमेरिकी डॉलर (1911.29 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक विदेशी बाजारों में गोल्ड के भाव को यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सपोर्ट मिल रहा है.

(Image- PTI)

Gold Price Silver