scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने में मामूली तेजी, इंडस्ट्रियल डिमांड ने बढ़ाई चांदी की चमक, 69 हजार के पार भाव

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी भी महंगी हुई है.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी भी महंगी हुई है.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today Gold marginally higher silver gains check 10 gram gold price today in delhi

औद्योगिक मांग बढ़ने के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी उछाल रही और इसके भाव 69 हजार के पार पहुंच गए. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड में ओवरनाइट गेन के चलते आज शुक्रवार 25 मार्च घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोना आज प्रति दस ग्राम 30 रुपये मजबूत हुआ है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोना महंगा होकर 51,827 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 51,797 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगा हुआ है और यह 69 हजार के पार पहुंच गया.

Pensioners Alert: रिटायर्ड कर्मियों के मेडिकल नियमों में हुआ बदलाव, पेंशन विभाग ने जारी किए निर्देश

Advertisment

69 हजार के पार पहुंची चांदी

औद्योगिक मांग बढ़ने के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी उछाल रही और इसके भाव 69 हजार के पार पहुंच गए. इसके भाव में प्रति किग्रा 569 रुपये की तेजी रही. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 69,089 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 68,493 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Education Loan: पढ़ाई के लिए कर्ज लेने से पहले इन आठ बातों का रखें ख्याल, लोन चुकता करने में होगी आसानी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड और सिल्वर दोनों के भाव में खास बदलाव नहीं हुआ और लगभग स्थिर भाव पर कारोबार हुआ. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1956 अमेरिकी डॉलर (1.49 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 25.54 अमेरिकी डॉलर (1945.84 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई, क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल और इंफ्लेशन की तेज रफ्तार की आशंका के चलते बूलियन (गोल्ड-सिल्वर) में सुरक्षित विकल्प के तौर पर निवेश बढ़ रहा है. इससे इनके भाव को सपोर्ट मिल रहा है.

(Input: PTI)

Gold Price Silver