scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये ने बढ़ाई सोने की चमक लेकिन फिसली चांदी, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक बाजारों में गोल्ड के भाव में तेजी के चलते राजधानी दिल्ली में आज सोने की चमक बढ़ी है.

Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक बाजारों में गोल्ड के भाव में तेजी के चलते राजधानी दिल्ली में आज सोने की चमक बढ़ी है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold and Silver Price Today Gold rallies on global cues check 10 gram gold price today in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने की चमक बढ़ी है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड की चमक बढ़ने का असर आज सोमवार 17 जनवरी को घरेलू बाजार में भी दिखा. दिल्ली सराफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी है और यह प्रति दस ग्राम 176 रुपये महंगा हुआ है. इस तेजी के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 47,881 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव तक पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 47,705 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि सोने के विपरीत आज चांदी की चमक फीकी रही और इसके भाव 61 हजार के करीब रह गए. सोमवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 74.24 रुपये के भाव पर (प्रोविजनल) बंद हुए.

Jhunjhunwala Portfolio: बिल बुल के स्टॉक का बिग जंप, आखिर झुनझुनवाला के निवेश वाले इस शेयर ने एक ही दिन में क्यों लगाई 20% की छलांग?

Advertisment

चांदी में 500 रुपये से अधिक की तेजी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में गिरावट रही और इसके भाव 61 हजार के करीब रह गए. इसके भाव में प्रति किग्रा 505 रुपये की फिसलन रही. इस गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 61,005 रुपये रह गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 61,510 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.

Electric vs Petrol Bikes: पेट्रोल और इलेक्ट्रिक बाइक में कौन-सी खरीदना बेहतर? इस आधार पर लें यह बड़ा फैसला

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चमका सोना लेकिन चांदी स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड की चमक बढ़ी है जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1822 अमेरिकी डॉलर (1.35 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 23.03 अमेरिकी डॉलर (1709.97रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई.

Gold Price Silver