scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: गोल्ड 605 रुपये महंगा, चांदी 65 हजार के पार, चेक करें आज के हाजिर भाव

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रूझानों के चलते आज घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ है.

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर मजबूत रूझानों के चलते आज घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Gold and Silver Price Today Gold rallies silver zooms check 10 gram gold price today in delhi

दिल्ली सराफा बाजार में सोना आज 605 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हुआ है. (Image- Reuters)

Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड के भाव में तेजी के चलते आज शुक्रवार (29 अप्रैल) घरेलू बाजार में भी सोना मजबूत हुआ है. दिल्ली सराफा बाजार में आज गोल्ड प्रति दस ग्राम 605 रुपये उछला है. इस उछाल के चलते सोना 51,627 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51,022 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने के साथ-साथ आज चांदी भी महंगी हुई है और इसके भाव 65 हजार के ऊपर पहुंच गए.

LIC IPO में 25 से अधिक देशी-विदेशी एंकर निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, सोवरेन गारंटी को लेकर एमडी ने कही ये बात

Advertisment

चांदी आई 65 हजार के ऊपर

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी उछाल रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 1,596 रुपये की मजबूती आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 65,207 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 63,611 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी.

Chip Shortage: चिप की किल्लत और रूस-यूक्रेन जंग ने बढ़ाई Hero Electric की दिक्कतें, इस महीने एक भी बाइक नहीं भेज सकी डीलर्स के पास

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड मजबूत और सिल्वर स्थिर

वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में तेजी का रूझान रहा तो चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1,916 अमेरिकी डॉलर (1.47 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ जबकि चांदी 23.49 अमेरिकी डॉलर (1798.14 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. पटेल के मुताबिक खराब अमेरिकी इकनॉमिक डेटा के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर गोल्ड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसके अलावा जियोपॉलिटिकल टेंशन ने भी सोने की खरीदारी बढ़ाई है.

(Input: PTI)

Gold Price Silver Gold