scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोना 293 रु सस्ता, जानें कितनी हुई 10 ग्राम की कीमत

Gold Rate, Silver Price Today: सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Gold Rate, Silver Price Today: सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

author-image
PTI
New Update
gold loan, muthoot finance gold loan, gold loan at home, sbi gold loan interest rate 2020, canara bank gold loan interest rate 2020, indian bank gold loan interest rate 2020, sbi gold loan interest rates 2020, rupee gold loan, sovereign gold bond, state bank gold loan interest rate, gold as an investment, gold rate, gold price, gold rate today, SGB, investing in gold, physical gold, gold jewellery, government security, gold monetisation scheme, gold imports, sbi collects gold, gold prices on record high, how make more profit in short term in Gold, record return in gold, gold prices india,

With the 'loan at home', the services will be taken to the customer’s home. Now the customer can avail of a gold loan from the comfort of their home without having to visit the branch at any stage of the procedure.

gold and silver rate today on 25 june 2020 gold and silver prices fell सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

Silver, Gold Rate Today in India: रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. बुधवार को सोना 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को रुपये की शुरुआती हानि खत्म हो गई और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबार के आखिर में भारतीय मुद्रा सात पैसे की तेजी के साथ 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

चांदी के भाव में भी गिरावट

Advertisment

चांदी भी 598 रुपये की गिरावट दिखाते हुए 48,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार को इसका भाव 49,303 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी का भाव 17.58 डॉलर प्रति औंस था.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया में वायरस के मामलों में वृद्धि और आर्थिक सुधार को लेकर चिंताओं के बीच सोने की कीमतें साल 2012 के बाद के उच्चतम स्तर को छू गईं.

अब ‘फेयर’ नहीं रहेगी Fair & Lovely! कंपनी ने किया बड़ा फैसला

Gold Price Silver