scorecardresearch

WGC : कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद भी सोने की डिमांड बढ़ी, 2024 में भी मिल सकता है मजबूत रिटर्न

Why Gold Prices Rose : जियो-पॉलिटिकल रिस्क में बढ़ोतरी, ब्रॉडर इकोनॉमिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार और मजबूत मांग, मजबूत ओटीसी निवेश ने सोने की कीमत को बढ़ाने में योगदान दिया.

Why Gold Prices Rose : जियो-पॉलिटिकल रिस्क में बढ़ोतरी, ब्रॉडर इकोनॉमिक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार और मजबूत मांग, मजबूत ओटीसी निवेश ने सोने की कीमत को बढ़ाने में योगदान दिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold has given 10% CAGR Return since last 15 years on Akshaya Tritiya

Gold Outlook : निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर देखना जारी रखेंगे, जहां वे ब्याज दरों में कटौती के बारे में क्लेरिटी चाहेंगे. (Reuters)

Gold Global Demand : हाई प्राइस के बावजूद जनवरी-मार्च में ग्लोबल सोने की मांग (Gold Demand) 3 फीसदी बढ़कर 1,238 टन हो गई. यह 2016 के बाद से सबसे मजबूत तिमाही रही. वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) ने मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को अपनी ग्लोबल रिपोर्ट ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू1 2024’ जारी की. इसके अनुसार, सोने की कुल ग्लोबल डिमांड (ओवर द काउंटर खरीद सहित) सालाना आधार पर 3 फीसदी बढ़कर 1238 टन हो गई.

सोने की कीमतों में उछाल के पीछे प्रमुख वजह

‘ओवर-द-काउंटर’ (OTC) लेनदेन दो पक्षों के बीच सीधे होते हैं, जबकि ‘एक्सचेंज ट्रेडिंग’ एक्सचेंज के जरिए होती है. जनवरी-मार्च में ओटीसी के अलावा मांग 2023 की इसी अवधि की तुलना में 5 फीसदी घटकर 1,102 टन रह गई. वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल में वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुईस स्ट्रीट ने कहा कि मार्च के बाद से सोने की कीमत सर्वकालिक उच्च स्तर पर (Gold on Record High) पहुंच गई है. हालिया उछाल के पीछे कई कारक हैं, जिनमें जियो-पॉलिटिकल जोखिम में बढ़ोतरी और चल रही ब्रॉउर इकोनॉमिक अनिश्चितता शामिल है.

Advertisment

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार और मजबूत मांग, मजबूत ओटीसी निवेश और ‘डेरिवेटिव’ बाजार में बढ़ी हुई शुद्ध खरीद ने सोने की कीमत को बढ़ाने में योगदान दिया है. स्ट्रीट ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से, भारत और चीन सहित दुनिया के पूर्वी बाजार में तब्दीली तब आती है जब कीमतें नीचे जा रही होती हैं, जबकि पश्चिमी बाजार में तब्दीली तब आती है जब कीमतें ऊपर जा रही होती हैं. स्ट्रीट ने कहा कि पहली बार हमने पूरी तरह उलटफेर देखी है. पहली तिमाही में भारतीय और चीनी बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी पर तब्दीली आई है. 

2024 में मिल सकता है मजबूत रिटर्न

लुईस स्ट्रीट ने 2024 की संभावनाओं (Gold Outlook) पर कहा कि इस साल सोने के हालिया प्रदर्शन के आधार पर साल की शुरुआत में लगाए गए अनुमान की तुलना में अधिक मजबूत रिटर्न मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में अगर कीमतें स्थिर रहती हैं, तो कुछ वैल्यू-सेंसिटिव खरीदार बाजार में फिर से प्रवेश कर सकते हैं. निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर देखना जारी रखेंगे जहां वे ब्याज दरों में कटौती और चुनाव परिणामों के बारे में क्लेरिटी चाहेंगे.

Gold on Record High Gold Outlook Gold Demand