/financial-express-hindi/media/post_banners/5uV4meld9cBwZInKATwW.jpg)
आम लोग अपने गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता को परख एवं हॉलमार्किंग केंद्रों पर टेस्ट करा सकेंगे.
Check Gold Purity: आपके पास अगर कोई गोल्ड ज्वैलरी बिना हॉलमार्क के है तो अब आप चाहें तो उसकी शुद्धता की जांच करा सकते हैं. हॉलमार्क गोल्ड की शुद्धता का एक मानक है. पहले गोल्ड हॉलमार्क ज्वैलर्स कराते थे लेकिन अब भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने आम लोगों को भी बीआईएस से मान्यता प्राप्त किसी भी परख और हॉलमार्किंग केंद्र (एएचसी) से बिना हॉलमार्क वाले अपने गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता की जांच की मंजूरी दे दी है. बीआईएस ने इसकी फीस भी तय कर दी है. गोल्ड ज्वैलरी और कलात्मक चीजों में धोखाधड़ी रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल हॉलमार्किंग को 16 जून से अनिवार्य किया था. इस समय हर दिन करीब लाख सोने की चीजों को एचयूआईडी (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन) के साथ हॉलमार्क किया जा रहा है.
इतनी है हॉलमार्क की फीस
प्रॉयोरिटी के आधार पर एएचसी आम लोगों से गोल्ड ज्वैलरी लेकर उनका परीक्षण करेगा और टेस्ट की रिपोर्ट देगा. इससे आम लोग अपने गहने की शुद्धता को लेकर आश्वत हो सकेंगे और जब इन्हें बेचने जाएंगे तो यह रिपोर्ट काम की साबित होगी. बीआईएस ने इसके लिए फीस भी तय कर दी है और आम लोग 4 सोने की चीजों को 200 रुपये में टेस्ट करा सकेंगे. अगर आपके पास 5 या इससे अधिक सोने की चीजें हैं तो हर एक गोल्ड ज्वैलरी के लिए 45 रुपये चुकाना होगा.
ध्यान रखें ये बातें
- आम लोग अपने गोल्ड ज्वैलरी की शुद्धता को परख एवं हॉलमार्किंग केंद्रों पर टेस्ट करा सकेंगे. मान्यता प्राप्त इन केंद्रों की सूची बीआईएस वेबसाइट www.bis.gov.in के होम पेज पर देख सकते हैं.
- टेस्टिंग के लिए चार गोल्ड आइटम्स के लिए 200 रुपये और 5 या इससे अधिक आइटम होने पर 45 रुपये प्रति आइटम का चार्ज देना होगा.
- टेस्टिंग के बाद टेस्ट रिपोर्ट मिलेगा जिसे बाआईएस केयर ऐप में 'वेरीफाई एचयूआईडी' के जरिए सत्यापित किया जा सकता है. इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस टेस्ट रिपोर्ट से आप अपनी ज्वैलरी की शुद्धता को लेकर आश्वस्त हो सकेंगे और इसे कभी बेचने की जरूरत पड़ी तो यह बहुत काम आएगा.