/financial-express-hindi/media/post_banners/bHL0lkzoLFCwWT8TlBDJ.jpg)
सोने ने बुधवार को 48,982 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. लेकिन उसके बाद से इसमें भारी गिरावट आ गई.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5nVVyRoCZEybnUp5ZjI3.jpg)
सोने ने बुधवार को 48,982 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था. लेकिन उसके बाद से इसमें भारी गिरावट आ गई. सोना अपने आल टाइम हाई से करीब 1000 रुपये टूटकर 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म के लिहाज से सोने में अभी और गिरावट आ सकती है. सोने में पहले से ही अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. ऐसे में मौजूदा भाव पर सोने को लेकर निवेशकों को इंतजार करना चाहिए. अभी कुछ ऐसे कारण मौजूद है, जिससे सोने में शॉर्ट टर्म गिरावट बन सकती है.
इन वजहों से सोने में बढ़ सकती है गिरावट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि इस हफ्ते सोना करीब 49 हजार रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस साल अबतक की बात करें तो इसमें 9500 रुपये से ज्यादा या 25 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है. जिसके बाद इसमें 1000 रुपये की गिरावट आई. असल में सोने में तेजी के पीछे कोविड 19 ही एक बड़ा कारण दिख रहा है. दूसरी ओर देखें तो सोने का इंपोर्ट कम हुआ है. फिजिकल बॉइंग घटी है.
वहीं अब इक्विटी बाजारों में रिकवरी शुरू हो गई है. अर्थव्यवस्थाएं खुलने की वजह से इंडस्ट्रियल एक्टिविटी बढ़ रही हैं.
एक और प्रमुख कारण है कि कोरोना वायरस के इलाज को लेकर वैक्सीन या दवाओं की ओर से पॉजिटिव खबरें आ रही है. ये भी इक्विटी मार्केट में तेजी का कारण बन सकती हैं. ये सभी फैक्टर सोने के लिए निगेटिव हैं.
सोने में कैसे करें ट्रेडिंग
केडिया का कहना है कि सोने का 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आने का मतलब है कि इसमें 47640 रुपये तक की गिरावट एक दो दिन में बन सकती है. सोना इसके नीचे गया तो इसमें गिरावट और बढ़ने की आशंका है. इसलिए बेहतर है कि सोने को लेकर निवेशक इंतजार करें और वापस यह 46 हजार के स्तर पर आता है तो साल के अंत तक 50 हजार रुपये का लक्ष्य लेकर खरीददारी करें.
इस साल सोने का प्रदर्शन
31 दिसंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 1 जुलाई 2020 को सोना 48982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी हर 10 ग्राम पर करीब 9600 रुपये या 25 फीसदी रिटर्न. लेकिन इस भाव के बाद अबतक सोने में करीब 980 रुपये की गिरावट आ चुकी है और यह 48000 के आस पास ट्रेड कर रहा है.
पिछले 10 साल में सोने में रिटर्न
साल रिटर्न
2011 31.85%
2012 12.92%
2013 -8.09%
2014 -5.86%
2015 -6.64%
2016 -10.08%
2017 5.67%
2018 8.24%
2019 24.58%
2020 24.00% (अभी तक……)