scorecardresearch

Gold Plus Glass Industry लाएगी IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Gold Plus Glass Industry के IPO के तहत 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Gold Plus Glass Industry के IPO के तहत 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gold Plus Glass Industry

गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री (Gold Plus Glass Industry) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Gold Plus Glass Industry IPO: फ्लोट ग्लास बनाने वाली कंपनी गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री (Gold Plus Glass Industry) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 300 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 12,826,224 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Veranda Learning की बाजार में मजबूत एंट्री, BSE पर 20% का लगा अपर सर्किट, शेयर बेच दें या बने रहें?

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment

ओएफएस के एक हिस्से के रूप में प्रमोटर - सुरेश त्यागी और जिमी त्यागी में से प्रत्येक द्वारा 1,019,995 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसके साथ ही, निवेशक पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड- I 10,786,234 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा, वर्किंग इंक्रीमेंटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

TCS Q4 Result Live Today: आईटी कंपनी टीसीएस जारी करने जा रही है नतीजे, कमाई पर क्या है ब्रोकरेज की राय

जानें कंपनी के बारे में

गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री भारत की लीडिंग फ्लोट ग्लास बनाने वाली कंपनियों में से एक है, जिसकी वित्तीय वर्ष 2021 में मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी का 16 प्रतिशत हिस्सा है. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के एप्लिकेशन्स के साथ ऑटोमोटिव, कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के उद्योगों में होता है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेफरीज इंडिया और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipos Ipo