scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोना 238 रु महंगा, अब इतना हुआ 10 ग्राम का भाव

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Silver, Gold Price Today: सोना 238 रु महंगा, अब इतना हुआ 10 ग्राम का भाव

Image: Reuters

Gold price today 10 august, silver today, Gold rises by Rs 238, silver jumps Rs 960 रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा. Image: Reuters

Silver, Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 238 रुपये और सुधर कर 56,122 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने का पिछला हाजिर भाव 55,884 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 75,560 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा.’’

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका-चीन के गहराते तनाव और कोविड19 हालात के चलते सोने और चांदी को निवेश की सुरक्षित जगह माना जा रहा है. यही कारण है इनमें जोरदार तेजी है. पिछले सप्ताह हर रोज सोने का भाव तेजी पर रहा. दमानी का मानना है कि निकट भविष्य में घरेलू बाजार में सोना घट-बढ़ कर 54,700-55,400 रुपये के बीच और विश्व बाजार में 2025-2050 डॉलर प्रति औंस के बीच रहेगा.

मनमोहन सिं​ह ने कहा-देश में तय है ‘गहरी और लंबी’ मंदी, मोदी सरकार तुरंत उठाए ये 3 कदम

वैश्विक कीमतें

शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप सोमवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 74.90 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 2,035 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी की कीमत 28.31 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

Gold Price Silver Bullion