/financial-express-hindi/media/post_banners/sFmR89s43cC8xBKDkvsY.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LLUM6JSjqeBw9BYyy6US.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 1,317 रुपये टूटकर 54,763 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोमवार को सोने का भाव 56,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी 2,934 रुपये के नुकसान के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो सोमवार को 76,520 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,989 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी की कीमत गिरावट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस रह गई.
Fortune Global 500 list: RIL दुनिया की टॉप 100 कंपनियों में शुमार, वालमार्ट टॉप पर
रुपया 12 पैसे सुधरा
HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये में सुधार आने के कारण सोने में तेजी पर कुछ अंकुश लगा रहा.’’ घरेलू शेयर बाजार में सुधार व डॉलर के कमजोर होने के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे सुधरकर 74.78 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ.