scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोने में 240 रु की तेजी, चांदी के भाव में भी उछाल

Gold Rate, Silver Price Today: HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह रुपये में आई गिरावट है.

Gold Rate, Silver Price Today: HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह रुपये में आई गिरावट है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 12 october 2020, silver price today, Gold rises Rs 240, silver jumps Rs 786

Image: Reuters

Silver, Gold Rate Today in India: सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 240 रुपये चढ़कर 52,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह रुपये में आई गिरावट है. पिछले ट्रेड में सोने की कीमत 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोमवार को चांदी में भी 786 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 64,927 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी का भाव 64,141 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 240 रुपये बढ़ गया. पिछले तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को रुपया 12 पैसे फिसलकर 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर होकर 1,925 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट रहकर 25.26 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.

Advertisment

वित्त मंत्री के एलानों से दिवाली पर लौटेगी रौनक, ट्रेडर्स को उम्मीद- अच्छी रह सकती है खरीदारी

Gold Price Silver Bullion