/financial-express-hindi/media/post_banners/k8scV7HnUJjOm57zxF15.jpg)
Image: Reuters
Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 108 रुपये सस्ता हो गया. रुपये के मूल्य में सुधार आने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी पर अंकुश लग गया और दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने का हाजिर भाव 108 रुपये घटकर 48877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
हालांकि बुधवार को चांदी 144 रुपये की तेजी के साथ 65351 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 65207 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
बुधवार को रुपया 10 पैसे सुधरकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1857 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी 25.48 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी रही.
Wipro: विप्रो को 2968 करोड़ का मुनाफा; Q4 में डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 1.5-3.5% रहने का अनुमान