/financial-express-hindi/media/post_banners/YS56Cdqv2MACHHvlFUYH.jpg)
Image: Reuters
Silver, Gold Rate Today in India: कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 133 रुपये की गिरावट के साथ 51,989 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. तीन सत्रों की तेजी के बाद यह गिरावट आई है. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 52,122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की बात करें तो मंगलवार को यह 875 रुपये गिरकर 63,860 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
पिछले दिन चांदी का बंद भाव 64,735 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,919 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग पिछले स्तर पर बनी हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में शेयर बाजार की मजबूती से सोने पर दबाव बना रहा.’’
Wipro का Q2 मुनाफा 3.4% घटकर 2465 करोड़ रहा, 9500 करोड़ के शेयर बायबैक का एलान
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us