scorecardresearch

Gold Price Today: सोने के दाम 460 रु घट गए, चांदी के दाम भी 63000 रु/किलो से नीचे आए

चांदी की कीमत में भी 629 रुपये की गिरावट

चांदी की कीमत में भी 629 रुपये की गिरावट

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 14th december, Gold tanks Rs 460; silver declines Rs 629

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.59 रुपये प्रति डॉलर हो गया.

Gold Price Today in India: कमजोर वैश्विक रुख के चलते दिल्ली सराफ बाजार में सोमवार को सोना 460 रुपये गिरकर 48,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 629 रुपये की गिरावट के साथ 62,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछला बंद भाव 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम था.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 460 रुपये की गिरावट आई, जो सोने की वैश्विक कीमत में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार को दर्शाता है.’’

Advertisment

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.59 रुपये प्रति डॉलर हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रही.

Paytm Money ला रही ETF पर भारत की पहली मास्टरक्लास, सालभर में 1 लाख नए निवेशक बनाना है लक्ष्य

Gold Price Silver Bullion Market