/financial-express-hindi/media/post_banners/H6WWUqdTDxtvCLrxrPRQ.jpg)
Gold prices fell in India today ahead of the US presidential elections result and a volatile currency market. Image: Reuters
Gold Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बुधवार को चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मंगलवार को चांदी की कीमत 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की मजबूती से सोने में गिरावट का रुख रहा. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अस्थाई) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोना बढ़त के साथ 1,967.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर चल रही थी.