scorecardresearch

Silver, Gold Price: सोना 137 रु टूटा, अब इतना हुआ 10 ग्राम का भाव

Gold Rate, Silver Price Today: बुधवार को चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.

Gold Rate, Silver Price Today: बुधवार को चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
gold price, gold rate, US election

Gold prices fell in India today ahead of the US presidential elections result and a volatile currency market. Image: Reuters

Gold Price Today: दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये घटकर 53,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी. मंगलवार को यह 53,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बुधवार को चांदी की कीमत भी 517 रुपये घटकर 70,553 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. मंगलवार को चांदी की कीमत 71,070 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 137 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की मजबूती से सोने में गिरावट का रुख रहा. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 (अस्थाई) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोना बढ़त के साथ 1,967.7 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 27.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर चल रही थी.

Advertisment

प्राइवेट बैंक पर दांव लगा रहे हैं म्यूचुअल फंड, इन शेयरों में की जमकर खरीददारी; आपने भी किया है निवेश?

Gold Price Silver Bullion