scorecardresearch

Gold, Silver Price Today: सोने का भाव 117 रु बढ़ा, चांदी 64600 रु/किलो के पार

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Of course, in value term, the demand dropped at a much slower rate of 14% in 2020 to `1.88 lakh crore, as domestic gold prices hit record levels.

Of course, in value term, the demand dropped at a much slower rate of 14% in 2020 to `1.88 lakh crore, as domestic gold prices hit record levels.

Gold and Silver Rate Today in India: सोने और चांदी के भाव में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने का हाजिर भाव 117 रुपये बढ़कर 48332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसकी वजह सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि और रुपये के मूल्य में गिरावट रही.

पिछले ट्रेड में सोने की कीमत 48215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में 541 रुपये का उछाल आया और यह 64657 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई. इससे पिछले ट्रेड में चांदी की कीमत 64116 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

Advertisment

IRFC IPO: पहले ही दिन आईपीओ 33% हुआ सब्सक्राइब, क्या आपको भी लगाना चाहिए पैसे?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव

सोमवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के भाव में तेजी रही. सोने की कीमत मजबूत होकर 1834 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 25 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

Gold Price Silver Bullion