scorecardresearch

Gold Rate Today: सोने का भाव 48400 रु/10 ग्राम के पार, चांदी में 1000 रु की तेजी

Gold, Silver Rate Today: मंगलवार को भी सोने और चांदी के हाजिर भाव में तेजी दर्ज की गई.

Gold, Silver Rate Today: मंगलवार को भी सोने और चांदी के हाजिर भाव में तेजी दर्ज की गई.

author-image
FE Online
New Update
Gold price today, gold rates, silver, MCX

Any increase in treasury yields augments negatively for gold prices. Image: Reuters

Gold Rate today in India: मंगलवार को भी सोने और चांदी के हाजिर भाव में तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सराफा बाजार में भी सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इससे पिछले दिन सोने का भाव 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी की चमक भी बरकरार रही और इसका भाव 1008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इससे पिछले दिन चांदी की कीमत 64,332 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही तेजी रही. सोने की कीमत बढ़कर 1,843 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, वहीं चांदी 25.28 डॉलर प्रति औंस हो गई. रुपये के मूल्य की बात करें तो घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी करेंसी डॉलर में कमजोरी के चलते रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 73.17 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

2021 में बढ़ सकती है सोने की मांग

Advertisment

हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि 2020 में बहुत अनिश्चितता थी. कोरोना महामारी के दौर में हाई रिस्क, कम ब्याज दर और प्राइस मोमेंटम के चलते निवेशकों के लिए सोना सबसे बेहतर एसेट्स साबित हुआ. हालांकि, दुनिया भर के कई प्रमुख देशों में लॉकडाउन के चलते कंज्यूमर डिमांड निचले स्तर पर दर्ज की गई. डब्ल्यूजीसी के मुताबिक, 2021 में भारत में सोने की कीमत और मांग दोनों के लिए बेहतर माहौल है. गोल्ड के भाव में 20 फीसदी की तेजी ने कंज्यूमर की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

पिछले साल अप्रैल-जून 2020 में गोल्ड प्रोडक्शन में कमी आई थी. हालांकि डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2021 में सप्लाई में अवरोध कम होंगे क्योंकि खनन में रिकवरी होने की उम्मीद है.

(Input: pti)

Gold Price Silver Bullion