/financial-express-hindi/media/post_banners/50KShBsKZYL83Gmz82NA.jpg)
Image: Reuters
Gold Price Today in India: राजधानी दिल्ली में सोना सोमवार को 182 रुपये तेज होकर 51,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आना रहा. एक दिन पहले के ट्रेड में सोना 51,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार को चांदी की कीमत में भी तेजी आई और यह 805 रुपये के उछाल के साथ 63,714 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी 62,909 रुपेय प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि प्रोत्साहन और कोविड19 के बढ़ते मामलों को लेकर बाजार में मौजूद अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई. कमजोर डॉलर ने भी सोने की खरीद को समर्थन दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेज होकर 1909 डॉलर प्रति औंस और चांदी बढ़त के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे.