/financial-express-hindi/media/post_banners/BNjvR1staOYvlquRE3mh.jpg)
Image: Reuters
Silver, Gold Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने में 248 रुपये और चांदी में 853 रुपये की गिरावट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कोविड-19 के नए टीके के विकास जैसे जोखिम वाले नए क्षेत्र की ओर निवेशकों के रुख करने का असर बाजार पर पड़ रहा है. सोने का भाव 248 रुपये टूटकर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 853 रुपये गिरकर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
पिछले सत्र के कारोबार में इनके भाव क्रमश: 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम और 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली सराफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 248 रुपये टूटकर 50,000 रुपये से नीचे रहा. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में रातों रात होने वाली सोने की बिकवाली के असर को दिखाते हैं.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,861 डॉलर और चांदी 24,02 डॉलर प्रति औंस रहे.
Bullet Train Project: L&T को मिला 7000 करोड़ का कांट्रैक्ट, 87.56 किमी प्रोजेक्ट का करेगी निर्माण
55,000 के पार चला गया था सोना
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड19 की वैक्सीन के विकास में प्रगति के समाचारों से सोने के प्रति आकर्षण कुछ कम हुआ है. कोविड-19 काल में तेल की कीमतों के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने के बाद निवेशकों के बीच सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा गया. बीते महीनों के दौरान घरेलू बाजार में इसके भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चले गए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us