scorecardresearch

Silver Price Today, Gold Price Today: बजट एलानों के बाद सोने में 1324 रु की बड़ी गिरावट, चांदी 3461 रु चढ़ी

Gold Rate Today: बजट 2021 में सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती करने की घोषणा

Gold Rate Today: बजट 2021 में सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती करने की घोषणा

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold price today 1st february, silver price today, Gold tanks Rs 1324; silver jumps Rs 3461 after budget announcements

Image: Reuters

Gold Price Today in India: बजट 2021 में सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती करने की सरकार की घोषणा के बाद दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 1,324 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके विपरीत, चांदी 3,461 रुपये के उछाल के साथ 72,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी का पिछला बंद भाव 69,009 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,871 डॉलर प्रति औंस हो गया और चांदी का भाव भी लाभ दर्शाता 29.88 डॉलर प्रति औंस हो गया. सरकार ने सोमवार को सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती की घोषणा की. इस पहल के कारण घरेलू बाजार में इन बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी आयेगी और रत्न एवं आभूषणों का निर्यात बढ़ेगा.

घटकर 7.5% हुआ सीमा शुल्क

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए कहा, ‘‘सोने और चांदी पर अभी 12.5 फीसदी का बुनियादी सीमा शुल्क है. जुलाई 2019 में शुल्क 10 फीसदी से ऊपर कर दिए जाने के बाद से कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसे पिछले स्तर के नजदीक लाने के लिए हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क ढांचे को युक्तिसंगत बना रहे हैं.’’ बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 7.5 फीसदी करने की घोषणा की गयी.

Union Budget 2021: अब सोना, चांदी हो जाएगा सस्ता; सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाने का किया एलान

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि बजट में शुल्क को 12.5 फीसदी से कम कर 7.5 फीसदी करने की घोषणा से सोने में गिरावट आयी. यह कदम सोने की कीमतों में हाल के उछाल, तस्करी और अन्य कारकों को देखते हुए उठाया गया है.

Gold Price Silver Union Budget 2021 Nirmala Sitharaman Bullion