/financial-express-hindi/media/post_banners/KfOoZDtoYBAr2OnQ1OWA.jpg)
Image: PTI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YmxZzaUnQvEb1PsSf6zA.jpg)
Silver, Gold Rate Today in India: मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 418 रुपये बढ़कर 52,963 प्रति 10 ग्राम हो गया. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में आई तेजी रही. इससे पहले के सेशन में सोने का भाव 52,545 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी की कीमत में 2,246 रुपये का उछाल आया और यह 72,793 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. सोमवार को चांदी का भाव 70,547 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बढ़ने से दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 418 रुपये चढ़ा. हालांकि रुपये में मजबूती से भारत में सोने की कीमतों में तेजी सीमित रही. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे मजबूत हुआ. वैश्विक बाजार में सोना मजबूती के साथ 1988 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली तेजी के साथ 28.77 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.