scorecardresearch

Silver, Gold Price Today: सोने का भाव 575 रु उछला, चांदी की कीमत 66700 रु/किलो के करीब

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली.

Gold Rate Today: सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Gold Price today 21st january, silver price today, Gold price jumps Rs 575; silver up by Rs 1,227

Image: Reuters

Gold Price Today in India: सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सराफा बाजार में सोने को हाजिर भाव गुरुवार को 575 रुपये की तेजी के साथ 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसकी वजह वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के दाम में तेजी आना रही. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

गुरुवार को चांदी भी लिवाली के समर्थन से 1,227 रुपये चढ़ कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. चांदी का पिछला बंद भाव 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम का था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) सोने की कीमत में तेजी के अनुरूप यहां इसमें 575 रुपये की तेजी आई.’’

वैश्विक भाव

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,870.50 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस हो गई. पटेल ने कहा कि प्रमुख केन्द्रीय बैंकों की आसान मौद्रिक नीति के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई, जबकि प्रोत्साहन की उम्मीद के कारण लगातार चौथे दिन डॉलर में गिरावट देखी गई.

Sensex@50000: क्‍या निवेशकों के लिए अलर्ट रहने का है समय, एक निगेटिव ट्रिगर से हो सकता है नुकसान

रुपया 5 माह के उच्च स्तर पर

रुपया गुरुवार को 6 पैसे की तेजी के साथ करीब पांच माह के उच्च्तम स्तर 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.96 पर ऊंचा खुला और दिन के कारोबार के दौरान 72.93 के उच्च स्तर को छू गया लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में रुपये का लाभ कुछ कम हो गया. अंत में रुपया छह पैसे की तेजी दर्शाता 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपये का यह स्तर एक सितंबर 2020 के बाद सबसे ऊंचा है.

Gold Price Silver Indian Rupee Bullion