/financial-express-hindi/media/post_banners/aEesKJmxy7o8WqwmJ3AA.jpg)
Modern Plc has applied for approval of COVID-19 vaccine, therefore, the upside in the yellow metal is limited
Gold, Silver Rate Today in India: दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 57 रुपये की मामूली तेजी के साथ 49,767 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,710 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि चांदी की कीमत सोमवार को 185 रुपये की गिरावट के साथ 61,351 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में 61,536 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़त के साथ 1,874 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 24.22 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट रहा. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लषक तपन पटेल का कहना है कि आर्थिक वृद्धि संबंधी चिंताओं और कनाडा सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में नए सिरे से लॉकडाउन लगाए जाने की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई.
बैंकों पर लगे Amazon, Flipkart से साठगांठ के गंभीर आरोप, RBI से शिकायत